मुआवियां बिन सूफियान की मुनाफ़िक़त - क़ुरान और सही हदीस की रोशनी में
अस्सलामों अलैकुम दोस्तों,
हमने इससे पहले ब्लॉग में अमीर मुआविया की हक़ीक़त - क़ुरान और हदीस की रौशनी में लिखा था, जिसका लिंक हमने नीचे उल्लेख किया है। आजके इस ब्लॉग में हम मुआवियाँ की मुनाफ़िक़त क़ुरान और हदीस की रौशनी में जानेंगे।
आईये क़ुरान और सही हदीस की रोशनी में मुआविया की मुनाफ़िक़त को जानते है।
सबसे पहले क़ुरआन शरीफ़ की सूरह अहज़ाब की आयत नंबर 57 पेश करता हू, जिसमें अल्लाह पाक फरमाते है कि, "जिसने अल्लाह और उसके रसूल सल्लाहों अलैहि वसल्लम को गाली दी, उनपर दुनिया और आख़िरत में अल्लाह की लानत है"।
33:57
إِنَّ ٱلَّذِينَ يُؤْذُونَ ٱللَّهَ وَرَسُولَهُۥ لَعَنَهُمُ ٱللَّهُ فِى ٱلدُّنْيَا وَٱلْـَٔاخِرَةِ وَأَعَدَّ لَهُمْ عَذَابًۭا مُّهِينًۭا ٥٧
Surely those who offend Allah and His Messenger are condemned by Allah in this world and the Hereafter. And He has prepared for them a humiliating punishment.
निस्संदेह, जो लोग अल्लाह और उसके रसूल को बुरा भला कहते हैं, अल्लाह ने उनपर दुनिया और आख़िरत में लानत की है और उनके लिए अपमानजनक यातना तैयार कर रखी है।
क़ुरआन शरीफ़ : 33 - 57 / सूरह अहज़ाब आयत नंबर 57
अब मैं मुस्नद अहमद और मिश्क़ात की हदीस शरीफ पेश करता हूँ, जिसमे हमारे नबी सल्लाहों अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया कि, "जिसने अली को गाली दी, गोया उसने मुझे गाली दी ।
حَدَّثَنَا يَحْيَى بْنُ أَبِي بُكَيْرٍ قَالَ حَدَّثَنَا إِسْرَائِيلُ عَنْ أَبِي إِسْحَاقَ عَنْ أَبِي عَبْدِ اللَّهِ الْجَدَلِيِّ قَالَ دَخَلْتُ عَلَى أُمِّ سَلَمَةَ فَقَالَتْ لِي أَيُسَبُّ رَسُولُ اللَّهِ صَلَّى اللَّهُ عَلَيْهِ وَسَلَّمَ فِيكُمْ قُلْتُ مَعَاذَ اللَّهِ أَوْ سُبْحَانَ اللَّهِ أَوْ كَلِمَةً نَحْوَهَا قَالَتْ سَمِعْتُ رَسُولَ اللَّهِ صَلَّى اللَّهُ عَلَيْهِ وَسَلَّمَ يَقُولُ مَنْ سَبَّ عَلِيًّا فَقَدْ سَبَّنِي
ابوعبداللہ جدلی کہتے ہیں کہ ایک مرتبہ میں حضرت ام سلمہ رضی اللہ عنہا کی خدمت میں حاضر ہوا تو انہوں نے مجھ سے فرمایا کیا تمہاری موجودگی میں نبی ﷺ کو برا بھلا کہا جا رہا ہے ؟ میں نے کہا معاذ اللہ ! یہ کیسے ہو سکتا ہے ؟ انہوں نے فرمایا کہ میں نے نبی ﷺ کو یہ فرماتے ہوئے سنا ہے کہ جو علی کو برا بھلا کہتا ہے وہ مجھے برا بھلا کہتا ہے ۔
अबू अब्दुल्लाह जदाली कहते हैं कि एक बार मैं हज़रत उम्मे सलमा (रज़ि०) से मिलने गया और उन्होंने मुझसे पूछा, "क्या पैगंबर (ﷺ) को आपकी उपस्थिति में अपमान कर रहे हैं?" मैंने कहा, "अल्लाह न करे!" यह कैसे हो सकता है? उन्होंने कहा, "मैंने पैगंबर (ﷺ) को यह कहते हुए सुना, 'जो कोई अली का अपमान करता है वह मेरा अपमान करता है।'"
Abu Abdullah Jadali says that once I came to Hazrat Umm Salamah (RA) and she asked me, "Is the Prophet (ﷺ) being reviled in your presence?" I said, "May Allah forbid!" How can this be? She said, "I heard the Prophet (ﷺ) say, 'Whoever reviles Ali (RA) is reviling me."
मुसनद अहमद हदीस नंबर - 27284
मिश्क़ात हदीस नंबर 6101
अब मैं मुस्लिम शरीफ और तिर्मिज़ी शरीफ दोनों से पेश करता हूँ, जिसमें मुआविया, हज़रत अली रज़ि० पर मआज़ अल्लाह लानत करने का हुक्म दे रहे है।
और आखिर में बुखारी शरीफ और मुस्लिम शरीफ दोनों से पेश करता हूँ, जिसमें रसूलअल्लाह सल्लाहों अलैहि वसल्लम ने मुआविया के गिरोह को जहन्नमी बताया।
حَدَّثَنَا إِبْرَاهِيمُ بْنُ مُوسَى، أَخْبَرَنَا عَبْدُ الْوَهَّابِ، حَدَّثَنَا خَالِدٌ، عَنْ عِكْرِمَةَ، أَنَّ ابْنَ عَبَّاسٍ، قَالَ لَهُ وَلِعَلِيِّ بْنِ عَبْدِ اللَّهِ ائْتِيَا أَبَا سَعِيدٍ فَاسْمَعَا مِنْ حَدِيثِهِ. فَأَتَيْنَاهُ وَهُوَ وَأَخُوهُ فِي حَائِطٍ لَهُمَا يَسْقِيَانِهِ، فَلَمَّا رَآنَا جَاءَ فَاحْتَبَى وَجَلَسَ فَقَالَ كُنَّا نَنْقُلُ لَبِنَ الْمَسْجِدِ لَبِنَةً لَبِنَةً، وَكَانَ عَمَّارٌ يَنْقُلُ لَبِنَتَيْنِ لَبِنَتَيْنِ، فَمَرَّ بِهِ النَّبِيُّ صلى الله عليه وسلم وَمَسَحَ عَنْ رَأْسِهِ الْغُبَارَ وَقَالَ " وَيْحَ عَمَّارٍ، تَقْتُلُهُ الْفِئَةُ الْبَاغِيَةُ، عَمَّارٌ يَدْعُوهُمْ إِلَى اللَّهِ وَيَدْعُونَهُ إِلَى النَّارِ ".
Narrated `Ikrima: that Ibn `Abbas told him and `Ali bin `Abdullah to go to Abu Sa`id and listen to some of his narrations; So they both went (and saw) Abu Sa`id and his brother irrigating a garden belonging to them. When he saw them, he came up to them and sat down with his legs drawn up and wrapped in his garment and said, "(During the construction of the mosque of the Prophet) we carried the adobe of the mosque, one brick at a time while `Ammar used to carry two at a time. The Prophet (ﷺ) passed by `Ammar and removed the dust off his head and said, "May Allah be merciful to `Ammar. He will be killed by a rebellious aggressive group. `Ammar will invite them to (obey) Allah and they will invite him to the (Hell) fire."
इकरीमा ने रिवायत किया: कि इब्न अब्बास ने उसे और अली बिन अब्दुल्ला को अबू सईद के पास जाकर उसकी कुछ कहानियाँ सुनने को कहा; इसलिए वे दोनों गए (और देखा) कि अबू सईद और उसका भाई उनके एक बगीचे की सिंचाई कर रहे थे। जब उसने उन्हें देखा, तो वह उनके पास आया और अपने पैरों को ऊपर उठाकर और अपने कपड़े लपेटकर बैठ गया और कहा, "(पैगंबर की मस्जिद के निर्माण के दौरान) हम मस्जिद की ईंटें एक बार में एक ईंट उठाते थे, जबकि अम्मार एक बार में दो ईंटें उठाते थे। पैगंबर (ﷺ) अम्मार के पास से गुज़रे और उसके सिर से धूल हटाई और कहा, "अल्लाह अम्मार पर दया करे। वह एक विद्रोही आक्रामक समूह द्वारा मारा जाएगा। अम्मार उन्हें अल्लाह की आज्ञा मानने के लिए आमंत्रित करेगा और वे उसे (नरक) की आग में आमंत्रित करेंगे।"
नोट - हज़रत अम्मार रज़ि० को मुआविया के गिरोह ने शहीद किया था।
सही बुखारी हदीस नंबर - 2812, 447, सही मुस्लिम हदीस नंबर - 7320 - 7324 / 2915 to 2916
Sahih al-Bukhari 2812, Sahi Muslim Hadees No. 7320 to 7324 / 2915 to 2916
https://sunnah.com/bukhari:2812
Comments
Post a Comment